शामली। अग्रवाल मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर रेलवे के डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर शामली-बड़ौत-बागपत होते हुए लखनऊ तथा माता वैष्णो देवी के लिए रेलगाड़ी संचालित किए जाने की मांग की है।
सोमवार को मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन, शामली के दौरे पर आए डीआरएम का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि डीआरएम द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए चलाई गई दो नई रेल सेवाएं लोनी, बागपत, बड़ौत व शामली क्षेत्र के लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाली हैं। उन्होने मांग की कि शामली-बड़ौत-बागपत मार्ग से लखनऊ व माता वैष्णो देवी के लिए नई लंबी दूरी की ट्रेनें अवश्य संचालित की जाये। इससे क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और व्यावसायिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि लंबी दूरी की रेल सेवाएं शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग दीर्घकाल तक रेलवे प्रशासन के आभारी रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव अनुज बंसल, आकाश गोयल, संजय गोयल उर्फ बॉबी, शशिकांत, रामकुमार गोयल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।