मेरठ कंकरखेड़ा में पुरानी रंजिश में तीन युवकों पर हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों पर हुए हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले में कई युवक धारदार हथियारों और लाठियों के साथ हमला किया है। जिससे तीनों युवक घायल हो गए। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन युवकों पर अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला किया।
आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मारपीट की घटना किस पृष्ठभूमि में हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की कई टीमें हमलावरों के सुराग जुटाने में लगी हैं। 6 नवंबर को हुआ यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। शोएब और अज़ीम नाम के दो लोगों पर भोला रोड पर घात लगाकर हमला किया गया। शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर 16 टांके लगे, जबकि अज़ीम की आंख और सिर पर गहरे घाव हैं।
