मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वाट टीम देहात की संयुक्त कार्रवाई में गांव पाली में हुई फायरिंग की घटना में फरार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जिसमें तीन बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं। आरोपियों से 02 अवैध तमंचे मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस, बाइक बरामद किए गए हैं।
रात में थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वाट टीम देहात टीम क्षेत्रअंतर्गत शनिदेव मंदिर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। कि उसी दौरान बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार लुकाधड़ी पुल की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास गया। रोकने पर नहीं रुके और बाइक दौडाकर द्रोपदी घाट जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया। पीछा करने पर तीनों बदमाश बाइक अनियत्रिंत होने पर गिर गए। नीचे गिरने पर एक अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के नाम आकाश पुत्र सतीश ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर, आदित्य उर्फ रामू चपराना पुत्र योगेंद्र और वंश उर्फ पीके पुत्र मुकेश उर्फ मुखिया निवासीगण ग्राम पबला थाना इंचौली हैं। घायल बदमाशों को सीएचसी हस्तिनापुर भिजवाया गया है