हज़ार रुपये से लाखों तक: जानें मेघना सिंह का संघर्ष, सपनों और सफलता का पूरा सफर
Meghna Singh: क्रिकेट खेलने वाले हर बच्चे का सपना होता है टीम इंडिया की जर्सी पहनना। लेकिन कुछ ही लोग इसे हकीकत में बदल पाते हैं। बिजनौर की रहने वाली तेज गेंदबाज़ मेघना सिंह उन्हीं चुनिंदा नामों में से हैं। 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली मेघना ने बताया कि कैसे बचपन से ही गेंद हाथ में पकड़कर उन्होंने तय कर लिया था कि एक दिन भारत के लिए खेलना ही है।
मेघना ने एबीपी से खोले शुरुआती करियर की चुनौतियों के राज
घर में पिता और भाई से मिली प्रेरणा
मेघना ने बताया कि बचपन में वे पिता के साथ साइकिल पर बैठकर मैच देखने जाती थीं। क्रिकेट की दीवानगी इतनी थी कि गली में लड़कों के साथ खेलकर ही अपनी बॉलिंग स्किल को धार दी। क्योंकि आसपास कोई लड़की क्रिकेट खेलती ही नहीं थी।
स्टेट टीम की टॉप-40 सूची से इंटरनेशनल डेब्यू तक
बिजनौर की रहने वाली मेघना पहले उत्तर प्रदेश की स्टेट टीम के टॉप 40 खिलाड़ियों में शामिल हुईं। 2010 में अंडर-19 टीम में चयन हुआ, और फिर 2021 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से इंटरनेशनल करियर शुरू हुआ। उस समय एक वनडे मैच की फीस 1 लाख रुपये थी-जो उनके शुरुआती दिनों के मुकाबले एक बड़ा बदलाव था।
महिला विश्व कप 2025 की जीत ने बदली तस्वीर
भारत की महिला टीम ने 2025 का वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। मेघना ने बताया कि इस जीत के बाद देशभर में क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन बढ़े हैं, जिनमें अधिकतर लड़कियाँ शामिल हैं। इससे महिलाओं के क्रिकेट का भविष्य और भी उज्ज्वल दिख रहा है।
बचपन से देखती आई हैं ज़हीर की स्विंग
उन्होंने बताया कि बचपन से ही वे ज़हीर खान को आदर्श मानती हैं। पिता से प्रेरणा ली, लेकिन तेज गेंदबाज़ी का जुनून उन्हें ज़हीर से मिला। इसके अलावा रोहित शर्मा भी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
दिल्ली कैपिटल्स है फेवरेट
WPL में मेघना पिछले दो सीजन गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पसंदीदा टीम दिल्ली कैपिटल्स है, क्योंकि वहां टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। लेकिन वे कहती हैं-जो भी फ्रेंचाइज़ी चुनेगी, मैं उनके लिए पूरा योगदान दूंगी।”
