एनडीए की प्रचंड जीत के बीच बिहार में सत्ता परिवर्तन तेज-राजद विधायक दल ने तेजस्वी यादव को विपक्ष का नेता चुना
Bihar News: बिहार में एनडीए की भारी जीत के बाद सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार भंग करने की जानकारी दी। अब 19 तारीख को विधानसभा भंग होगी और 20 तारीख को नई सरकार शपथ लेगी।
राजद विधायक दल में नेतृत्व चयन पर बनी सहमति
लालू परिवार में उभरी खींचतान से बढ़ी सियासी हलचल
चुनाव परिणामों के बाद लालू परिवार में खींचतान भी चर्चा में है। रोहिणी आचार्य द्वारा लगाए गए आरोपों ने पार्टी की अंदरूनी राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। ऐसे माहौल में तेजस्वी का विपक्ष का नेता चुना जाना पार्टी के लिए नई संरचना और नए सिरे से एकजुटता की शुरुआत माना जा रहा है।
बिहार की राजनीति में हर पल बदल रहा समीकरण
नीतीश कुमार के इस्तीफे, एनडीए की जीत, नई सरकार के शपथ ग्रहण और राजद में समीक्षा बैठकों के चलते बिहार की राजनीति हर घंटे नए मोड़ ले रही है। राजनीतिक दल लगातार रणनीतियाँ बना रहे हैं और जनता की नज़रें अब नई सरकार की दिशा और फैसलों पर टिकी हैं।
