मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मौजा योगेंद्र नगर सीकरी के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान राजेंद्र के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।
ग्रामीण आसिफ ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। आसिफ का कहना है कि वह जमीन वर्ष 1994 से अपने नाम से संचालित कर रहा था और लगातार उस पर खेती कर रहा था। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विरोध किया तो प्रधान और उसके सहयोगियों ने मारपीट की, जिसमें उनके वृद्ध पिता भी गंभीर रूप से घायल हुए।
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम प्रधान राजेंद्र के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह कथित रूप से हिस्ट्रीशीटर जमशेद पुत्र इरशाद गैंग का सक्रिय सदस्य है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान का आतंक पूरे गांव में फैल गया है और लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।