हापुड़ में हादसा! बिना चालक 100 मीटर दौड़ी बाइक | CCTV वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक रेलिंग से जोरदार टकराई और चालक सड़क पर उछलकर गिर गया। हैरानी की बात यह रही कि चालक गिरने के बाद भी बाइक पूरी रफ्तार में आगे बढ़ती रही और सीधे सड़क किनारे एक ढाबे में जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक इतनी तेज थी कि वे नहीं समझ पा रहे थे कि बिना चालक के यह कैसे दौड़ रही थी। कुछ लोगों ने इस मंजर को ‘फिल्मी सीन’ जैसा बताया।
पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि तेज रफ्तार केवल वाहन चालक की ही नहीं बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। एक सेकंड की लापरवाही पूरे शहर को हिला सकती है।
