सहारनपुर। पंचायती राज, अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाये और विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाये।
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज यहां सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य को मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामों में ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय प्रतिदिन खुलें। विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो।
इस अवसर पर उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चंद्रवीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।