चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्रों ने गंगानगर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया
मेरठ। पर्यावरण विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को आज रविवार को गंगानगर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का भ्रमण कराया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर (M.Sc. Environmental Science) विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण के अंतर्गत छात्रों को गंगानगर स्थित दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का दौरा करवाया गया। जिनमें से एक SBR (Sequencing Batch Reactor) तकनीक पर आधारित है तथा दूसरा ASP (Activated Sludge Process) तकनीक पर है।
इस भ्रमण में विभाग के कुल 25 छात्रों ने भाग लिया। शैक्षणिक भ्रमण कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया। भ्रमण का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. बिंदु शर्मा द्वारा किया गया। उनके साथ विभाग की संकाय सदस्य प्रो. सीमा जैन, डा. पूजा चौहान तथा डा. गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) के अधिशासी अभियंता श्री अनिल कुमार तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों में गौरव कुमार (प्लांट मैनेजर, SBR तकनीक), देवकी नंदन (इंचार्ज, ASP प्लांट), अनुज डाकेश (इंचार्ज, SBR प्लांट), अमित कुमार (वरिष्ठ रसायनज्ञ, SBR) तथा हरेंद्र कुमार (ऑपरेटर, ASP) ने छात्रों का स्वागत किया और सीवेज उपचार की संपूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
छात्रों ने सीवेज उपचार की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे स्क्रीनिंग, ग्रिट रिमूवल, प्राथमिक एवं द्वितीयक उपचार, स्लज प्रबंधन तथा कीटाणुनाशन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार अपशिष्ट जल को वैज्ञानिक तकनीकों द्वारा उपचारित कर पुनः उपयोग योग्य बनाया जाता है जिससे पर्यावरणीय प्रदूषण में कमी आती है तथा जल संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है।
यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और व्यावहारिक अनुभव से परिपूर्ण रहा। भ्रमण के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. बिंदु शर्मा ने मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) और प्लांट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस भ्रमण को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
