अलीगढ़। शहर में भाजपा नेता गौरांग तिवारी और एक युवती के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में भाजपा नेता गौरांग तिवारी को कुर्सी पर बैठा देखा गया, जिसे देखकर युवती भड़क गई। थाने के अंदर ही युवती ने वीडियो बनाते हुए नेता पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उसे टच करने की कोशिश न की जाए। उसने कहा कि वह एक पीड़िता है और नेता ने उसके साथ बदसलूकी करने और दबदबा दिखाने की कोशिश की।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो, बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।