यूपी में रालोद ने पंचायत चुनाव की तैयारी की शुरू, कुलदीप उज्जवल को दी जिम्मेदारी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर लड़े जाएंगे।
पार्टी का मानना है कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की असली नींव हैं और इन्हीं के माध्यम से गांव, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं की आवाज़ को मजबूत किया जा सकता है। इसी कारण से निर्णय लिया गया है कि प्रत्याशी वही बनाए जाएंगे, जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए संघर्ष किया है और जनता से गहरा जुड़ाव रखते हैं।
तैयारियों को संगठित करने के लिए प्रदेश को दस जोनों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जिले में पाँच सदस्यीय समिति गठित होगी, जो स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन कर योग्य प्रत्याशियों का चयन करेगी। वहीं, प्रदेश स्तर पर गठित विशेष समिति की कमान राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्जवल को सौंपी गई है, जबकि रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव सदस्य होंगे।
30 अगस्त की शाम लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, पंचायत चुनाव समिति के संयोजक व सदस्य, दसों क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देना और संगठन को अधिक सक्रिय बनाना है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !