हापुड़ में जयंत चौधरी का शक्ति प्रदर्शन! शहीद की प्रतिमा का अनावरण!
हापुड़। आज रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के बहादुरगढ़ क्षेत्र के लुहारी गांव आगमन से राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा हो गई। जयंत चौधरी के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही इकट्ठा हो गए थे। ढोल-नगाड़ों और फूल बरसाते हुए समर्थकों ने RLD अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
जयंत चौधरी ने परिवार को सांत्वना दी और शहीद के साहस को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया। प्रतिमा अनावरण के बाद वह गांव लुहारी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जिसमें ग्रामीणों और समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
हापुड़ जैसे राजनीतिक रूप से सक्रिय जिले में जयंत चौधरी का यह दौरा रालोद के लिए मजबूती का संदेश माना जा रहा है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में उनकी लोकप्रियता और किसान परिवारों से जुड़ाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में जयंत चौधरी का यह दौरा शहीदों को सम्मान, कार्यकर्ताओं के उत्साह और राजनीतिक संवाद—तीनों का संगम बनकर सामने आया।
