मेरठ सेंट्रल मार्केट के जैना ज्वैलर्स को आवास विकास ने जारी किया सीलिंग नोटिस
मेरठ। मेरठ के सेंट्रल मार्केट स्थित जैना ज्वैलर्स को आवास विकास ने नोटिस जारी किया है। जैना ज्वैलर्स को सील करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें सेंट्रल मार्केट स्थित आवासीय भवन 661/6 में बने कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने के बाद मार्केट में अवैध निर्माण पर कार्रवाई अभी जारी है। आवास विकास के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने जैना ज्वैलर्स को सील करने का नोटिस जारी कर दिया है।
शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में अवैध रूप से बनाया गया प्रतिष्ठान सील किया जाएगा। आवास विकास विभाग की ओर से सीलिंग का आदेश जारी करते हुए शोरूम पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। इससे पहले 23 सितंबर को नोटिस जारी कर 15 दिन में व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के लिए कहा गया था।
आवास एवं विकास परिषद के सेक्टर दो में सेंट्रल मार्केट आता है। विभागीय दस्तावेज में सेंट्रल मार्केट दर्ज नहीं है। सेक्टर-2 व 6 के तहत आवासीय भवनों में शोरूम, मर्चेंट स्टोर, डेयरी, सैलून, सराफा की दुकानें आदि चल रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को आवासीय भवन 661/6 में बने कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। इसमें 22 दुकानें थीं, जो 25 अक्तूबर को ध्वस्त कर दी गईं। इसके अगले ही दिन आवासीय भवन 259/6 में चल रहे जैना ज्वैलर्स को सीलिंग का नोटिस जारी कर दिया गया।
