‘भगवा लव ट्रैप’ के नाम पर विदेश से हो रही थी फंडिंग, बिहार से मेरठ तक फैला था जाल

मेरठ। भगवा लव ट्रैप के नाम पर विदेश से फंडिग हो रही थी। इसका जाल बिहार से लेकर मेरठ तक फैला हुआ है। मेरठ पुलिस ने सीसीएसयू की एक छात्रा की शिकायत पर जांच की तो इसकी पूरी हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने फिरोज नामक युवक को बिहार से और मेरठ के जाकिर कालोनी से कासिम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक भगवा लव ट्रैप नाम से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में थे।
इन दोनों के पकड़े जाने से जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने भगवा लव ट्रैप नाम से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले फिरोज नामक युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है। सहपाठी छात्रा के साथ उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बुद्धा गार्डन जाकिर कालोनी निवासी कासिम को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मेडिकल थाने पर मई में सीसीएसयू की एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप था कि सहपाठी के साथ उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं और इसे भगवा लव ट्रैप से जोड़ दिया गया है, जिससे छात्रा की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की तो पता चला कि बुद्धा गार्डन जाकिर कालोनी निवासी कासिम ने इंटरनेट पर यह वीडियो और फोटो अपलोड किए थे। गहनता से जांच की गई तो पता चला कि इंस्टाग्राम आईडी को अलीगढ़ निवासी फिरोज संचालित कर रहा था। फिरोज कई सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था, जहां वह आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करता था।
इंटरनेट पर वह लिखता था कि हिंदू युवकों से विवाह कर मुस्लिम युवतियां धर्म परिवर्तन के बाद वापस मुस्लिम धर्म में लौटी जाएंगी। साइबर जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज खुद को धर्म का ठेकेदार बात कर विदेशों से फंडिंग जुटाने की कोशिश कर रहा था।