मेरठ डीआईजी ने सभी चौकी इंचार्जों पर उपलब्ध कराए सीयूजी नंबर

मेरठ। मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था को मजबूत, अपराध नियंत्रण की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के लिए, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली थानों और चौकियों के स्थाई सीयूजी नम्बरों की सूची जारी की है। रेंज के सभी थानों और […]
मेरठ। मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था को मजबूत, अपराध नियंत्रण की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के लिए, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली थानों और चौकियों के स्थाई सीयूजी नम्बरों की सूची जारी की है। रेंज के सभी थानों और चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जनता से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीआईजी ने बताया कि स्थानान्तरण के बाद भी सीयूजी नम्बर नहीं बदलेगा। इसी के साथ चौकी इंचार्ज की जवाबदेही बढ़ेगी, सूचना देने के लिए सिर्फ कोतवाल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बता दें कि डीआईजी द्वारा रेंज ज्वाइन करते ही सबसे पहले सभी चौकी इंचार्ज को और अधिक जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिए थे।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
मेरठ परिक्षेत्र के चौकी प्रभारी के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। जिन्हें 24×7 सीयूजी नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया। सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं। इसके अलावा जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी हैं।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !