मेरठ: गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते दोस्त ने की राजू की हत्या
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में हुए राजू हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में राजू के दोस्त हनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी हनी ने बताया कि राजू ने गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने राजू की हत्या की। इसके बाद हत्याकांड को हादसा दिखाने के लिए उसने पूरा खेल रचा।
थाना परतापुर क्षेत्र में 27 नवंबर को एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने हत्यारोपी हनी उर्फ विनीत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक राजू उसका दोस्त है। जिसने कुछ दिन पहले शराब के नशे में उसकी गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर हनी ने बदला लेने की योजना बनाई और राजू को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या को दुर्घटना जैसा दिखाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई।
मोबाइल लोकेशन से खुला राज
27 नवंबर को मोहकमपुर रेलवे ट्रैक के पास राजू का शव मिला था। उसके चेहरे पर चोटों के निशान थे। राजू के भाई पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि राजू का मोबाइल मौके पर नहीं मिला। सर्विलांस की मदद से पुलिस को एक नंबर संदिग्ध मिला जो कि हनी का था। हनी राजू का दोस्त था जो कि वारदात वाले स्थान पर मौजूद था। पकड़ में आने के बाद हनी ने कबूल किया कि कहासुनी और हाल की आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण उसने राजू की हत्या की।
