जयपुर में महिला क्रिकेटर की थार ने मचाई दहशत: दो बाइकों और स्कूटी को रौंदा, युवक की मौत-पुलिस ने की गिरफ्तारी
Rajasthan News: जयपुर में देर रात एक तेज रफ्तार थार ने लगातार दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस भीषण घटना में 23 वर्षीय स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठीं बुआ गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
महिला क्रिकेटर ने फरार होकर बढ़ाई जांच की चुनौती
6 साल पुराने मामले में कोर्ट का सख्त रुख
दूसरी ओर, नोएडा की एक अदालत ने IIT जोधपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक विजयवर्गीय को दुष्कर्म मामले में 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई है। वर्ष 2019 में दर्ज किए गए इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि नौकरी दिलाने के बहाने उन्हें सेक्टर-19A के फिल्मसिटी स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया, जहां उनके साथ दुष्कर्म किया गया और गला दबाकर धमकाया गया।
अदालत ने माना-योजनाबद्ध एवं गंभीर अपराध
त्वरित न्यायालय द्वितीय की जज प्रिया सिंह ने मामले को महिलाओं के प्रति योजनाबद्ध और गंभीर अपराध मानते हुए सजा सुनाई। पुलिस ने प्रोफेसर को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जून 2019 में IIT जोधपुर से निलंबित किया गया था, हालांकि बाद में सेवा में बहाल कर दिया गया था। कोर्ट के इस निर्णय को कठोर लेकिन आवश्यक कदम माना जा रहा है।
