अमरोहा में जहरीली गैस रिसाव के बाद बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री के 11 रिएक्टर बंद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्त कार्रवाई

Amroha News: अमरोहा के गजरौला औद्योगिक क्षेत्र में बेस्ट क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव की घटना के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) ने 11 रिएक्टर बंद कर दिए हैं। कार्रवाई में राजस्व और बिजली विभाग की टीमों ने भी सहयोग किया। फैक्ट्री की बिजली काट दी गई और रिएक्टरों को सील कर दिया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण
रिएक्टरों को बंद और सील किया गया
टीम ने गैस रिसाव करने वाले 11 रिएक्टरों को बंद कराया और बिजली विभाग ने उनकी बिजली काट दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने इन रिएक्टरों को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि रिएक्टर इसलिए बंद किए गए क्योंकि उनमें रिएक्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।
फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगा समय
फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रशासन से सभी रिएक्टर बंद करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय मांगा है। क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जैसे-जैसे रिएक्टरों में रसायन प्रक्रिया पूरी होगी, उन्हें भी बंद और सील किया जाएगा। अब तक कुल 21 रिएक्टर बंद कराए जा चुके हैं।
रिएक्टर प्रक्रिया और सुरक्षा खतरें
सहायक पर्यावरण अभियंता माहिर हुसैन ने बताया कि प्रत्येक रिएक्टर में कच्चा माल डालकर अलग-अलग रसायन मिलाए जाते हैं, जिससे रिएक्शन के बाद तैयार उत्पाद बनता है। एसडीओ चंद्रेश विश्वकर्मा ने चेतावनी दी कि रिएक्टर में रिएक्शन रुकने पर विस्फोट का खतरा है, जिससे जान-माल को गंभीर जोखिम हो सकता है। रिसाव होने पर जहरीली गैस से लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है।