अमरोहा में दर्दनाक हादसा! ड्यूटी से लौट रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत, आरोपी चालक फरार

Amroha Bike Accident: अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गजरौला-खाद गुर्जर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में मायापुरी निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिवार के बीच मातम पसर गया।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
आरोपी बाइक सवार फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद दूसरा बाइक चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।