बिहार को मिला बड़ा तोहफा: मोकामा मुंगेर नेशनल हाईवे होगा फोर लेन, रेलवे दोहरीकरण से बढ़ेगी रफ्तार

Bihar News: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मोकामा-मुंगेर नेशनल हाईवे को फोर लेन करने और भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन (177 किमी) के दोहरीकरण पर मुहर लगी। दोनों परियोजनाओं पर करीब 3,169 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मोकामा-मुंगेर हाईवे फोर लेन का काम
रेलवे दोहरीकरण से बढ़ेगी रफ्तार
भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन के दोहरीकरण से न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि मालवाहक ट्रेनों की आवाजाही भी तेज होगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश ट्रेनें भागलपुर से मालदा टाउन और रामपुरहाट होकर हावड़ा जाती हैं। दोहरीकरण के बाद कई ट्रेनें सीधे भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रूट से गुजर सकेंगी।
देवघर और कोलकाता से बेहतर कनेक्टिविटी
रेलवे दोहरीकरण परियोजना का एक बड़ा लाभ यह भी होगा कि यह मार्ग देवघर तीर्थस्थल से होकर गुजरेगा। इससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, दक्षिण बिहार और कोलकाता के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित होगी। मंत्री ने बताया कि यह परियोजना पूर्वी भारत की आर्थिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम साबित होगी।
तीन साल में होगा प्रोजेक्ट पूरा
सरकार का लक्ष्य है कि इन दोनों परियोजनाओं को तीन साल के भीतर पूरा किया जाए। इसके पूरा होने पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को तेज और सुरक्षित सड़क व रेल संपर्क मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ कारोबारियों और यात्रियों को भी काफी लाभ होगा।