अमरोहा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र, कई प्लॉट जमींदोज़
Amroha News: अमरोहा जिले में अवैध कॉलोनाइज़ेशन पर जिला प्रशासन ने गुरुवार दोपहर कड़ी कार्रवाई की। सदर तहसील क्षेत्र के तकिया मोती शाह इलाके में कृषि भूमि पर बिना अनुमति के चल रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक टीम के बुलडोजर के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई अवैध रूप से बनाए गए प्लॉटों को मौके पर ही तोड़ दिया गया, जिससे कालोनाइज़र और बिचौलियों में अफरा-तफरी मच गई।
DM निधि गुप्ता के आदेश पर कार्रवाई
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
नायाब तहसीलदार रूपक सिंह ने बताया कि तकिया मोती शाह क्षेत्र में लंबे समय से बिना अनुमति के कृषि भूमि को काटकर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी है कि पूरे जिले में कहीं भी अवैध प्लाटिंग या निर्माण कार्य पाए जाने पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अन्य क्षेत्रों में भी जल्द होगी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी अवैध प्लाटिंग चल रही है, जिन पर प्रशासन जल्द ही कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी सख्ती से ही शहर में अवैध कॉलोनियों पर लगाम लगेगी। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कालोनाइज़रों के खिलाफ आर्थिक दंड और गिरफ्तारी जैसे ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई दोबारा ऐसा जोखिम न उठाए।
