मुरादाबाद में खनन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती: पुलिस ने शुरू की आरोपियों की धर-पकड़

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के गदीपुर गांव में अवैध खनन की गतिविधियों पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग ने मौके पर कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। यह अभियान अवैध खनन को रोकने की दिशा में प्रशासन का बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा

रातभर चला मिट्टी चोरी का खेल
जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर की रात ईधनपुर नगला निवासी अरकान ने अपने साथियों के साथ गदीपुर गांव के जंगल में मिट्टी का अवैध खनन किया। जब राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पहले से ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों की गतिविधियाँ चल रही थीं। टीम ने मौके की फोटोग्राफी कराई और सबूत एकत्र किए।
कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार
जैसे ही माफियाओं को राजस्व विभाग की कार्रवाई की भनक लगी, सभी आरोपी अपने वाहनों समेत मौके से फरार हो गए। राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब गदीपुर क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की विशेष टीम अवैध खनन से जुड़ी गाड़ियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्थानीय स्तर पर निगरानी दलों को भी सक्रिय कर दिया है, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लग सके।