सहारनपुर में ऑपरेशन क्लीन के तहत 66 लावारिस वाहनों की नीलामी, ₹3.71 लाख राजस्व प्राप्त
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 66 वाहनों की नीलामी करायी। जिससे 3,71,700 रुपये की धनराशि जीएसटी सहित का राजस्व प्राप्त किया गया। ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय शर्मा की भूमिका की जांच जारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी […]
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 66 वाहनों की नीलामी करायी। जिससे 3,71,700 रुपये की धनराशि जीएसटी सहित का राजस्व प्राप्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय शैलेन्द्र गौतम, नायब तहसीलदार मुकुल सागर, टैक्निकल निरीक्षक आरटीओ रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, अतिरिक्त निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, हैड मोहर्रिर अमित पाल की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना कोतवाली देहात पर माल मुकदमाती 66 वाहनों की आरटीओ टेक्नीकल कार्यालय द्वारा न्यूनतम मूल्यांकन धनराशि 2,58,400रुपये निर्धारित की गई थी।
नीलामी की कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली देहात पर नियमानुसार नीलामी करायी गई। जिसमें कुल 23 बोली दाताओं द्वारा भाग लेकर बोली लगायी गई। बोली दाता सलीम पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा व थाना देवबन्द द्वारा उच्चतम धनराशि की बोली 3,15,000 रुपये लगायी गयी। दूसरे नम्बर पर नौशाद पुत्र कालू निवासी मौहल्ला व कस्बा थाना नानौता द्वारा 3,12,000 बोली गयी। उच्चतम बोली दाता के हक में नीलामी छोड़ी गयी।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
नीलामी की कुल धनराशि का 30 प्रतिशत 94,500रूपये जमा किये गये। कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ कुल धनराशि 3,71,700 रूपये राजकोष मंे जमा की जायेगी। नीलामी कराकर 66 लावारिस वाहनों का निस्तारण कराया गया। जिसमें 56 दो पहिया वाहन व 10 चार पहिया शामिल रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !