सहारनपुर (छुटमलपुर)। विगत 10 नवंबर को दिल्ली में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों के लोगों ने नारेबाजी कर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
देहरादून रोड स्थित ज्योति किरण तिराए पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मांगेराम शर्मा की अगुवाई में इकट्ठा हुए विकास गुप्ता, अरविंद मित्तल, मंडल अध्यक्ष अमित सेन, भुनेश्वर पंडित, राजकुमार खुराना, राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा दल सोना पंडित, नगर संयोजक गौ रक्षा दल दीक्षांत, तुषार सैनी, राजेंद्र सेन, अमित वाल्मीकि, संदीप रूहेला, गगन वर्मा, अंकित वर्मा, आदित्य राठौर, बृजेश गुप्ता, बिल्लू राठौर, सुरेंद्र खुराना, राजीव पाराशर आदि ने एकत्रित होकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका। भाजपा नेता विकास गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश गुस्से में है। मांगेराम शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि जिस तरह से आतंकवादी संगठनों ने निहत्थे एवं निर्दोष लोगों को मारा है। भारत सरकार भी उसी तरह से इन मौतों का हिसाब ले।