सहारनपुर: अस्पतालों में अब 'नेम प्लेट' और 'ड्रेस कोड' अनिवार्य, लापरवाह आशा और ANM पर गिरेगी गाज; DM मनीष बंसल के सख्त निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में चिकित्सक एवं स्टाफ अपनी निर्धारित ड्रेस कोड एवं आईडी कार्ड के साथ ड्यूटी करें। इसके साथ ही सभी की ड्रेस पर नेम प्लेट हो। सीएमओ इसका आकस्मिक निरीक्षण भी करें।
जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि ड्रेस कोड न केवल पहचान को चिन्हित करता है बल्कि आमजनों की सुविधाओं एवं संतुष्टिकरण भी निर्धारित करता है। आशाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर आशाओं के रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करवाई जाए ताकि यथाशीघ्र रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा सकें।
मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि खराब कार्यशैली वाली आशाओं एवं एएनएम के कार्यों की जांच हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम गठित की जाए जोकि आशाओं एवं एएनएम के कार्यों में आए हुए सुधार को ध्यान में रखकर रिपोर्ट देगी। सभीसीएचसी एवं पीएचसी पर शत प्रतिशत ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले हो।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आमनजों की स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चिकित्सक पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य को करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत चश्मों के वितरण के लिए तहसील स्तर पर 20 से 25 जनवरी के मध्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। संविदा चिकित्सक का सत्यापन किया जाए कि इनके द्वारा चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है या नहीं। कार्य न करने की स्थिति में एक रिपोर्ट दी जाए कि उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी। बाहर से दवाएं न मंगाई जाए।
मनीष बंसल ने कहा कि दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन भी सुनिश्चित करवाया जाए। इस संबंध में सीएमओ एवं संबंधित प्रभारी तथा एसीएमओ निरंतर आकस्मिक निरीक्षण करते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ. इंद्रा, डॉक्टर सुधा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
