सहारनपुर में कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
सहारनपुर। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावनाओं को दृष्टिगत पुलिस द्वारा शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर विशेष यातायात सुरक्षा अभियान चलाकर वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ रूचि गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक सरसावा विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाकर दुर्घटनाओं को रोकना एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। अभियान के दौरान भारी एवं हल्के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे कोहरे में दूर से ही वाहनों की पहचान हो सके और पीछे से आने वाले वाहन समय रहते सतर्क हो सकें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूचि गुप्ता ने बताया कि यह कदम विशेष रूप से रात्रि एवं प्रातःकालीन समय में दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को नशा करके वाहन न चलाने की कड़ी हिदायत दी गई तथा बताया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि स्वयं एवं अन्य राहगीरों की जान के लिए गंभीर खतरा भी है। इस दौरान शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
