सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की एक बाईक व पार्टस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 25 अक्टूबर को वादी मनोज कुमार पुत्र मुनिराम निवासी ग्राम जन्धेड़ा थाना गंगोह ने बाईक चोरी होने व विगत् 3 दिसम्बर को वादी अमित कुमार पुत्र राम सिंह निवासी मौ.मौहम्मद गौरी कस्बा व थाना गंगोह की तहरीर पर बाईक चोरी होने के संबंध मंे थाना गंगोह पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। श्री दीक्षित ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अतुल कुमार तथा महिला उपनिरीक्षक वर्षा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान विद्यार्थी तिराहे के पास से 02 वाहन चोरों पंकज पुत्र महिपाल निवासी यूनिवर्सिटी रोड मौहल्ला टांकान कस्बा गंगोह व सोनू उर्फ खडकू पुत्र कमालू निवासी ग्राम दीनारपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर एक बाईक व पार्टस बरामद किए है। श्री दीक्षित ने बताया कि सोनू उर्फ खडकू पुत्र कमालू थाना गागलहेडी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।