सहारनपुर में जीएसटी में बदलाव के प्रस्ताव पर व्यापारियों ने जताई खुशी, बोले- महंगाई में मिलेगी राहत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी कर प्रणाली में भारी बदलाव किए जाने के प्रस्ताव का प्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारियों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा की जीएसटी की दरें कम होना और इनका स्लैब चार से घटाकर दो करने […]
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी कर प्रणाली में भारी बदलाव किए जाने के प्रस्ताव का प्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारियों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा की जीएसटी की दरें कम होना और इनका स्लैब चार से घटाकर दो करने के कारण अधिकांश चीजें सस्ती हो जाएगी।
नवीन मक्कड़ आज यहां नवादा रोड स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरे कम होने से व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और देश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक सार्थक कदम है। अब केवल विलासाता और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को चालीस प्रतिशत के विशेष स्लैब में रखा गया है। इस दौरान भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !