अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, आवास की खिड़कियां तोड़ी, एक गिरफ्तार
नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है कि कौन उनके आवास के अंदर घुसा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अमेरिकी मीडिया ने संघीय कानून प्रवर्तन के सूत्रों के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति वेंस के ओहायो आवास पर हुई घटना के बाद एक व्यक्ति कस्टडी में है और जांच चल रही है।
डब्लूसीपीओ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह वेंस के घर की कई खिड़कियां टूटी हुई मिलीं। हालांकि वेंस और उनका परिवार जनवरी 2025 में ही वॉशिंगटन में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन सिनसिनाटी में उनकी प्रॉपर्टी अभी भी उनके पास है, जहां वे अक्सर रहते हैं। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि मौके के वीडियो फुटेज में अधिकारी अंधेरे में घर के आस पास चलते हुए दिखे; उनकी फ्लैशलाइट से देखा जा सकता है कि कम से कम तीन खिड़कियों में छेद हो गए। फिलहाल इस घटना को लेकर विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है।
