मुज़फ्फरनगर में प्रदर्शन: 'आज़ाद भारत के गुलाम' विजय हिंदुस्तानी ने जलभराव वाली सड़क पर ली जल समाधि
मुज़फ्फरनगर। परिक्रमा मार्ग पर लंबे समय से हो रहे जलभराव और सड़क की बदहाल स्थिति के खिलाफ आज आजाद भारत के गुलाम कहे जाने वाले विजय हिंदुस्तानी ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बेड़ियां और कैदियों जैसी पोशाक पहनकर सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठकर जल समाधि ले ली।
सोशल मीडिया पर दी थी चेतावनी
विजय हिंदुस्तानी ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि—
“जब तक परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, मैं जल समाधि में ही रहूंगा।”
इसके बाद आज सुबह वह बेड़ियां और कैदियों वाली ड्रेस पहनकर सीधे जलभराव वाले हिस्से में उतर गए और वहीं बैठ गए। उन्होंने प्रशासन को दोबारा चेताते हुए कहा कि—
“अगर कोई अधिकारी यहां नहीं आया तो मैं एक फुट गड्ढा खुदवाकर उसमें जाकर बैठ जाऊंगा।”
‘तालाब बन चुकी हैं सड़कें’ – विजय हिंदुस्तानी
जल समाधि के दौरान विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए, लेकिन यहां गड्ढों की जगह तालाब बन चुके हैं।
उन्होंने कहा—
“हर दूसरे दिन यहां कोई न कोई दुर्घटना होती है। कभी रिक्शा पलट जाता है, कभी टेंपो, तो कभी ट्रक। नगर पालिका और दो-दो मंत्री होने के बावजूद सड़क नहीं बन रही। पिछले 2 साल से हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं।”
अंत में उन्होंने कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ,
“तो मैं जल समाधि की गहराई बढ़ाता जाऊंगा… जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, मैं एक-एक फुट नीचे जाता जाऊंगा।”
