जानसठ नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 9 सभासद नाराज, अधिशासी अधिकारी से विकास कार्य में निष्पक्षता की मांग

जानसठ। नगर पंचायत जानसठ की हालिया बोर्ड बैठक में 9 सभासदों ने नाराजगी जताई और अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे को पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने पिछले बोर्ड प्रस्तावों को निरस्त करने और विकास कार्यों में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की।
बोर्ड बैठक में दूरी बनाए रहे सभासद
सभासदों की मांगें
9 सभासदों ने अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे से कहा कि विकास कार्यों में भेदभाव न किया जाए और नियमों का पालन किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सड़क, पानी और नालों की सफाई जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की।
सभासद मोहम्मद अहसान, आशु कंसल और सुशील कुमार ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नियम विरुद्ध संपत्ति दर्ज करना ठीक नहीं है। एक सभासद ने आरोप लगाया कि उनके घर जाकर नगर पंचायत के एक कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान के नाम पर उनकी पत्नी के दस्तखत बोर्ड बैठक के रजिस्टर पर करवा दिए।
अधिकारी का आश्वासन
अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे ने सभासदों को आश्वासन दिया कि गत दिवस हुई बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया जाएगा और बिना भेदभाव विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे।
इस दौरान ईओ नीलम पांडे, सभासद सुशील कुमार, मोहम्मद अहसान, आशु कंसल, सतपाल प्रजापति, धर्मेश सैनी, राजन कुमार, गौरव भटनागर और जॉनी आदि मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !