संसद का आखिरी दिन और सियासी तूफान! प्रदूषण से लेकर जी राम जी बिल तक गरमाई संसद
लोकसभा में नियम 193 के तहत दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर विशेष चर्चा हुई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन सरकार के पास इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है। वहीं सत्ता पक्ष ने राज्यों की जिम्मेदारी और केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए जवाब दिया।
आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र कुल 15 दिनों का है और इसका आखिरी दिन 19 दिसंबर (शुक्रवार) है। अब तक इस सत्र में कई अहम विधेयक पारित हो चुके हैं, हालांकि अभी भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा शेष है।
बुधवार को लोकसभा में जी राम जी बिल पेश किया गया था, जिसे गुरुवार को भारी हंगामे के बीच पारित कर दिया गया। विपक्षी दलों ने इस बिल का कड़ा विरोध करते हुए इसे जनविरोधी और अधिकारों पर हमला बताया। विरोध के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का पक्ष रखते हुए सदन में जवाब दिया।
जबरदस्त हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित
जी राम जी बिल के पारित होने के बाद भी विपक्ष का विरोध थमा नहीं। लगातार शोर-शराबे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
अब सभी की निगाहें शुक्रवार, यानी सत्र के आखिरी दिन पर टिकी हैं। राजनीतिक संकेत साफ हैं कि आखिरी दिन भी संसद में हंगामे के पूरे आसार बने हुए हैं।
देखें पूरा वीडियो...
