मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिली। […]
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिली।
जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक की टीम ने हाल ही में हुई वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए जांच शुरू की थी। 16 अगस्त को बीएसएनएल ऑफिस से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 18 अगस्त को चर्च मार्केट के पास से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं दर्ज की गई थीं। इन मामलों की तहकीकात के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की गई और शुक्रवार रात लगभग 8:50 बजे रेलवे प्लेटफॉर्म माल गोदाम रोड स्थित हैमह पंप के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम अंश (18 वर्ष) पुत्र दिनेश कुमार, निवासी तल्हेड़ी चुंगी के पास, देवबंद, सहारनपुर और रितिक (19 वर्ष) पुत्र कुलदीप, निवासी वाल्मीकि मोहल्ला, कस्बा व थाना देवबंद, सहारनपुर बताया। पुलिस के अनुसार दोनों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
राकेश टिकैत का तंज – “जब देश का उपराष्ट्रपति ही गायब हो, तो वोट चोरी कोई बड़ी बात नहीं”
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक प्रशांत गिरि और उप-निरीक्षक रेशमपाल सिंह सहित उनकी टीम शामिल रही। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !