मुजफ्फरनगर: कृष्णांचल पेपर मिल में हादसा, बॉयलर पाइपलाइन फटने से चार मजदूर झुलसे

मुजफ्फरनगर। शहर के जौली रोड स्थित कृष्णांचल पेपर मिल में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रात करीब साढ़े दस बजे बॉयलर से जुड़ी पाइप लाइन की पैकिंग फटने से खौलता पानी काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। इस दौरान पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद […]
ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाया, पति और सास गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों में सचिन, शेषराज, चंद्रभान और सचिन कुमार शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलते ही देर रात मिल प्रशासन और परिजन अस्पताल पहुंच गए।
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन, 896 युवाओं ने दिखाया जोश
हालांकि, मिल प्रशासन ने बॉयलर फटने की बात से इंकार करते हुए केवल पाइप लाइन की पैकिंग फटने की बात स्वीकारी है। वहीं, फायर विभाग ने भी ऐसे किसी बॉयलर विस्फोट की सूचना से इनकार किया है। लेकिन घटना के बाद सामने आए वीडियो में मजदूर बॉयलर फटने से झुलसते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं।
आगरा में नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, छापे के दौरान ही एक करोड़ की रिश्वत लेकर पहुंच गया कारोबारी
समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने पेपर मिल में आरडीएफ (Refuse Derived Fuel) के भंडारण और उसके जलाने की अनुमति की जांच करने की मांग उठाई है। साथ ही कहा कि यदि अनुमति है तो उसकी प्रति सार्वजनिक की जाए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेपर मिल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे मजदूरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस हादसे की जांच कराई जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !