SIP के लिए बेहतरीन विकल्प: बाज़ार की स्थिरता का प्रतीक ICICI प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड, 10 साल में बेंचमार्क को पछाड़ा



प्रदर्शन में दमदार, रिटर्न में शानदार
म्यूचुअल फंड की लार्जकैप कैटेगिरी में ICICI प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड को एक मजबूत, टिकाऊ और आकर्षक स्कीम माना जाता है। 17 साल से भी अधिक पुराने इस फंड का पूर्व नाम 'आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड' था। फंड को अनुभवी फंड मैनेजर अनीश तवाकले और वैभव दुसाद मैनेज कर रहे हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में लंबा अनुभव प्राप्त है। यह फंड निफ्टी 100 टीआरआई (Total Return Index) को ट्रैक करता है।
फंड के प्रदर्शन की बात करें तो, इसने शुरुआत से लेकर अब तक 15.93% का प्रभावशाली सालाना रिटर्न दिया है। इसके डायरेक्ट प्लान का पिछले 10 साल का सालाना औसत रिटर्न 15.38% रहा है, जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स (निफ्टी 100 टीआरआई) का रिटर्न 13.46% रहा। इतना ही नहीं, पिछले पांच सालों में इस फंड का सालाना औसत रिटर्न 22 फीसदी से भी ज़्यादा रहा है।
एयूएम के लिहाज़ से कैटेगिरी का 'किंग'
म्यूचुअल फंड उद्योग संगठन एंफी (AMFI) के 31 सितंबर 2025 तक के डेटा के अनुसार, लार्जकैप कैटेगिरी में कुल 33 स्कीम थीं, जिनके तहत प्रबंधित कुल संपत्तियां (AUM) 3,99,779 करोड़ रुपये थीं। इस कैटेगिरी में, एयूएम के हिसाब से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड सबसे बड़ा फंड है। 13 अक्टूबर, 2025 के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड का एयूएम 74,514 करोड़ रुपये था।
यह आंकड़ा दर्शाता है कि लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स के कुल एयूएम में अकेले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड की हिस्सेदारी 18.63 फीसदी है। मनीट्री के को-फाउंडर सिद्धार्थ शर्मा ने इस फंड को अपनी कैटेगिरी का शानदार फंड बताते हुए कहा है कि इसके फंड मैनेजर बेहतरीन काम कर रहे हैं और लंबी अवधि के निवेश से वेल्थ क्रिएशन (धन सृजन) के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।