“लग्जरी गाड़ी वाले हो जाओ सावधान! गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चलाया भारी अभियान”काली फिल्म वाली गाड़ियां अब नहीं बचेंगी!”
गाजियाबाद। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़े पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, आज हापुड़ चुंगी चौराहे पर जेड ब्लैक शीशे (काली फिल्म) वाली लग्जरी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों के साथ मिलकर कई वाहनों के चालान काटे और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही है। गाड़ियों के शीशों पर काले शीशे या फिल्म लगाना कानूनन अपराध है, क्योंकि इससे सुरक्षा एजेंसियों को वाहन के अंदर की दृश्यता नहीं मिल पाती और अपराधों को बढ़ावा मिलने की संभावना रहती है।
पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में ट्रैफिक अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
