गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है।
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के बाद भी आरोपी लगातार फोन पर धमकी दे रहा है और इस धमकी की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट और पूरे विवाद के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित कर्मचारी ने इस मामले में थाना इंदिरापुरम में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियां