गाजियाबाद जीआरपी को बड़ी सफलता: रेलवे लाइन के पास पांच लाख की गांजा की खेप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे लाइन के पास ₹5 लाख मूल्य की 32 किलोग्राम गांजा की खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज […]
गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे लाइन के पास ₹5 लाख मूल्य की 32 किलोग्राम गांजा की खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
मेरठ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता
रेलवे थाना प्रभारी नवरत्न गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति तीन बड़े सूटकेस लेकर रेलवे लाइन के पास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान तीनों के जवाब संदिग्ध पाए गए, जिसके बाद सूटकेसों की तलाशी ली गई। सूटकेसों से 32 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे बिहार से लाकर दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने वाले थे। आरोपियों ने यह भी दावा किया कि उन्हें गांजे के पैकेट्स की असलियत की जानकारी नहीं थी; किसी ठेकेदार ने उन्हें फोन कर इन्हें दिल्ली पहुंचाने को कहा था।
जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, बरामद गांजा की बाजार कीमत लगभग ₹5 लाख आँकी गई है। फिलहाल, तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के चेकिंग अभियान समय-समय पर चलते रहते हैं, जिनमें अक्सर नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाई जाती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !