गाजियाबाद में हाईटेक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, चार और आरोपी गिरफ्तार; सात कारें बरामद

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम और लिंक रोड थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाईटेक वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी की सात लग्जरी कारें, फर्जी नंबर प्लेट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चांद, सूफियान, उवैश और बृजमोहन शामिल हैं। ये सभी आरोपी गिरोह के मुख्य सरगना फारूख सलमानी के साथ मिलकर काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह गैंग “ऑन डिमांड” मारुति कंपनी की कारों की चोरी करता था और उन्हें 65 हजार से एक लाख रुपए में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच देता था।
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक कार चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस कार को लावारिस हालत में बरामद किया और जांच शुरू की। इसके बाद 31 अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फारूख सलमानी और शाहनवाज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। उसी के आधार पर सोमवार सुबह डाबर तिराहा के पास से चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गैंग में चांद और शाहनवाज ड्राइवर की भूमिका में रहते हैं। सूफियान, उवैश और बृजमोहन चोरी की गई कारों को देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित रिसीवरों को बेचते हैं। मुख्य सरगना फारूख सलमानी पर शराब तस्करी और वाहन चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड और राजस्थान के विभिन्न थानों से जेल जा चुका है।
कब्जे से सात चोरी की कारें (ज्यादातर मारुति ब्रांड की),फर्जी नंबर प्लेट,वाहन चोरी में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,अवैध असलहा,एक ब्रेजा कार के मालिक का आधार कार्ड (फोटोकॉपी) बरामद की है।
पुलिस अब उन सेल-परचेज एजेंट्स और रिसीवरों की तलाश कर रही है, जो इस गैंग से चोरी की गाड़ियां खरीदते थे। साथ ही, गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क को उजागर करने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।