गाजियाबाद में घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना खोड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर, सोम बाजार में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान संत कुमारी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम अर्जुन है।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच के अनुसार, अर्जुन और संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। करवा चौथ के दिन भी दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद संत कुमारी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
शराब की लत थी हत्या की वजह
जांच में यह भी सामने आया है कि अर्जुन शराब का आदी था, जिसके कारण आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे। घटना वाली रात को भी विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर अर्जुन ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे संत कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही खोड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी अर्जुन को हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता चंद्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।