नोएडा में 26 जनवरी सुरक्षा अभियान: 9 शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और शराब बरामद
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में 26 जनवरी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने के मकसद से क्षेत्र में गस्त व चेकिंग कर रही पुलिस ने 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, लूट का मोबाईल फोन, शराब व अन्य सामान बरामद किया है।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना रबूपुरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि एक सूचना के आधार पर लोकेश शर्मा उर्फ रॉकी को मिर्जापुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से पुलिस को एक 32 बोर की पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर विकास पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 124 पव्वा हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी विशेष निर्यात जोन के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक नरेश चंद्र ने एक सूचना का आधार पर तनुज कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 26 पाउच देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य सूचना के आधार पर सुमित पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने चार बदमाश सोनू पुत्र सीताराम, रोशन उर्फ ऋतिक अंकित कुमार पुत्र रविंद्र चौरसिया तथा हर्ष पुत्र पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने नाजायज चाकू, लूटा हुआ मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अवैध हथियार लेकर चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट और चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने कृष्ण पुत्र रामगोपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस में 55 पाउच देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
