नोएडा: बी-टेक छात्र की हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग, पिता को भेजी वीडियो से बढ़ी घटना की भयावस्था
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाले बी-टेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्र अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर देर रात को हॉस्टल में आया था। हॉस्टल के प्रबंधन द्वारा छात्र को शराब पीने पर फटकार लगाई गई तथा उसकी वीडियो बनाकर उसके पिता को भेजा गया। उसके पिता ने उसे डांट दिया। पिता की डर की वजह से छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस उपयुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नॉलेज पार्क-3 में स्थिर एक हॉस्टल में बी-टेक द्वितीय वर्ष का छात्र उदित सोनी पुत्र विजय सोनी निवासी भोगनीपुर जनपद झांसी रहता था। शुक्रवार की देर रात को वह अपने मित्र चेतन एवं कुलदीप के साथ शराब पीकर हॉस्टल में वापस आया। हॉस्टल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में छात्र को जमकर फटकार लगाई गई तथा उसकी वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेजी गई। वीडियो प्राप्त होने पर उसके पिता द्वारा उदित सोनी को डांटा गया तथा उन्होंने कहा कि तुम्हारा नाम कटवाकर घर बुला लेंगे। इस घटना से क्षुब्ध होकर छात्र उदित सोनी ने हॉस्टल के चतुर्थ तल से नीचे को छलांग लगा दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस के अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत करवाया। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग जनपद झांसी से नोएडा के लिए निकल गए हैं। उनकी शिकायत के आधार पर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
