नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय के आदेश पर साकीपुर में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर जमीन को खाली करा लिया है। इस जमीन पर किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड आवंटित है। यहां पर भू-माफिया ने अवैध निर्माण कर रखा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया। पुलिस बल देखकर अतिक्रमणकारी भाग चले। अतिक्रमण मुक्त जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आज महाप्रबंधक एके सिंह और विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) रामनयन सिंह के नेतृत्व में परियोजना और भूलेख विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। एके सिंह ने बताया कि साकीपुर के खसरा संख्या-583 की लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोग बाउंड्री बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन किसान को 6 फीसदी आबादी भूखंड के रूप में आवंटित है, लेकिन उनको कब्जा नहीं मिल पा रहा था। यहां पर भू-माफिया ने कुछ लोगों को जमीने बेच दी थी। वे लोग प्राधिकरण के अधिकारियों को जमीन खरीदने के कागजात दिखाते नजर आए।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर सहित अन्य वर्क सर्कल के मैनेजर और सहायक प्रबंधक तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।