नोएडा। एनजीटी के नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एल्डिको ग्रीन मिडोज सेक्टर पाई और पारस प्लैटिनम सोसाइटी सेक्टर स्वर्णनगरी में कूड़ा प्रबंधन की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने नियमों का पालन न करने एक सोसायटी को बकाया चुकता करने के निर्देश तथा दूसरी सोसायटी पर 36 हजार का जुर्माना लगाया।
प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम को एल्डिको ग्रीन मिडोज सेक्टर पाई सोसाइटी में कचरे का निस्तारण लगभग सही मिला, लेकिन पूर्व में प्राधिकरण की तरफ से लगाए गए जुर्माने को जमा नहीं कराया गया है, जिसके लिए सोसाइटी के स्टाफ को 7 दिन के अंदर जुर्माने की रकम जमा करने के निर्देश दिए गए।
वहीं पारस प्लैटिनम सोसाइटी सेक्टर स्वर्णनगरी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अंतर्गत कूड़े को सही ढंग से प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते सोसायटी पर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया । सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन को कूड़े का सही तरीके से निस्तारण करने के लिए जागरूक किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कूड़े का उचित प्रबंध करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की है।