नोएडा में मानवता शर्मसार: सौतेले पिता ने 2 मासूमों को गहरे नाले में फेंका, दो युवाओं ने बचाई जान
नोएडा। उप्र के नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने की नीयत से उन्हें गहरे नाले में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे बहूराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले दो लोगों को उनकी रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए कड़ाके की ठंड में गहरे नाले में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। दोनों बच्चों में एक ढाई वर्ष की लड़की और साढे तीन साल का एक लड़का है। बच्चों की जान बचाने वाले व्यक्ति ने उसके सौतेले पिता के खिलाफ थाना सेक्टर 142 में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात को सोमबीर सिंह पुत्र रमेश चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तथा उनके साथी दीनबंधु जेप्टो कंपनी में काम करते हैं। उनके अनुसार वह बीती रात को 9 बजे के करीब चौहान मार्केट तिराहे के पास से गुजर रहे थे। तभी पारस टियेरा सोसाइटी के पास बड़े नाले से बच्चों की रोने की आवाज आई। उन्होंने बताया कि वह तथा उनके साथी दीनबंधु बच्चों की जिधर से रोने की आवाज आ रही थी वहां पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गहरे नाले के पानी में दलदल में दो मासूम बच्चे फंसे हुए हैं, तथा जोर-जोर से रो रहे हैं।
