नोएडा: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ बरामद
नोएडा। गौतमबुद्व नगर कमिश्नरेट के दो थानों की पुलिस ने आज दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ बरामद किया है। ये बदमाश काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा को पश्चिम बंगाल व अन्य जगहों से लाकर एनसीआर क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे थे। थाना थाना फेस-वन पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से 64 किलोग्राम गोल्डन मिर्ची गांजा तथा दूसरे से 10 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से पश्चिम बंगाल राज्य से ट्रेन द्वारा अवैध गांजा की तस्करी एनसीआर-दिल्ली क्षेत्र में करने वाला अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर निताई सरकार उर्फ चूपा पुत्र केस्टोलाल सरकार को झुण्डपुरा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 64 किलोग्राम अवैध गांजा (गोल्डन मिर्ची) बरामद किया है। बरामद अवैध गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गांजा पश्चिम बंगाल से ट्रेन में 5 किलोग्राम से 6 किलोग्राम के छोटे-छोटे पैकेट की पैंकिग कर ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में रखकर लाता है तथा दिल्ली आकर ट्रेन से उतार लेता है। वह पश्चिम बंगाल से बडी मात्रा में विशेष किस्म का गोल्डन मिर्ची गांजा लाकर दिल्ली में पूर्व में चुराई गयी ई-रिक्शा में रखकर फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई कर मुनाफा कमाता है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त वर्ष 2019 में अपनी पत्नी के साथ 17 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते हुए थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से पकड़ा गया था। अभियुक्त करीब 8 साल से अवैध गांजा की तस्करी कर रहा है, जिसके विरूद्ध दिल्ली व एनसीआर के थानों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
वहीं थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा पकडे़ गए दूसरे अभियुक्त के बारे में जानकारी देते हु डीसीपी ने बताया कि थाना नोएडा पुलिस एक सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त मौहम्मद इमरान उर्फ शाहरूख उर्फ मुराद उर्फ दिल्ला पुत्र साहबुद्दीन को गंदे नाले की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कम दामों में गांजा खरीदकर लाता है तथा आस-पास के क्षेत्र में अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के गांजा स्त्रोत के संबंध में जानकारी की जा रही है।
