नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में महिला, उद्यमी व छात्र समेत 4 लोगों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक किशोर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया […]
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में महिला, उद्यमी व छात्र समेत 4 लोगों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक किशोर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल कर रही है।
दूसरे पति के साथ रह रही महिला ने की आत्महत्या ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इको विलेज वन सोसायटी में रहने वाली पिंकी वर्मा ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी गया प्रसाद से 11 वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका का गया प्रसाद से एक 10 वर्षीय बेटा और 6 वर्षीय बेटी है। पिंकी वर्मा करीब 3 वर्ष से अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे पति संदीप उपाध्याय के साथ इको विलेज वन सोसायटी के एक फ्लैट में रह रही थी, उसका दूसरा पति उन्नाव में नौकरी करता है। वह वहीं पर रहता है। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
सुपरनोवा सोसायटी से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या पिता की डांट से परेशान एक छात्र ने थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लिया। एडीसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा से बीआरएस लेकर रिटायर्ड हुए अधिकारी केके शर्मा का बेटा रवि शर्मा उम्र 23 वर्ष ने सेक्टर-94 स्थिति सुपरनोवा सोसायटी के एक फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह कॉलेज से पढ़ रहा था। उसके अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बात से नाराज होकर वहां दिल्ली से नोएडा आया तथा उसने आत्महत्या कर लिया। वहीं सोसायटी के लोगों का कहना है कि जब रवि ने आत्महत्या किया उस समय उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी। वह उसे छोड़कर मौके से भाग गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
आईटी कंपनी के मालिक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में रहने वाले एक आईटी कंपनी के मालिक ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अकाल शुक्ला उम्र 36 वर्ष एक आईटी कंपनी चलाते थे। उन्होंने अज्ञात कारण से शुक्रवार को थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में जहरीला पदार्थ खा लिया। वह मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए मिले। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की सेक्टर-63 में एक आईटी कंपनी है।
मानसिक तनाव में 35 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या नोएडा के थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-9 में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि कुंदन पुत्र जमाली निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-9 ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया किघटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
किशोर ने लगाया पंखे से फंदा, अस्पताल में भर्ती थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-9 में रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-9 के जेजे कॉलोनी में रहने वाले रवि उम्र 16 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !