नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों से कीमती मोबाइल लूटे, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा। नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा 3 लोगों का कीमती मोबाइल फोन लूटने व झपटने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुभम शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद लखनऊ के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह ई-रिक्शा पर सवार होकर बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन जा रहे थ।े तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-37 के पास से उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले डूंगर सिंह नायल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने भाई के साथ सेक्टर-49 से स्थित एक पार्क में घूम रहे थे, तभी एक व्यक्ति वहां पर आया। उसने उनका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया, तथा बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अरुण कुमार पुत्र नंदिनी कुमार निवासी सेक्टर-15 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-64 से सहारा कट होते हुए मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
