नोएडा। ग्रेटर नोएडा में इधर-उधर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई कर करा है। सड़क किनारे कूड़ा डालने पर आज दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर उनपर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की क्यूआरटी टीम ने आज राइज पुलिस चैकी के पास सर्विस रोड पर कूड़ा-करकट डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इसी तरह जलपुरा के पास क्यूआरटी ने अवैध कूड़ा गिराते हुए एक और ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा। उसको भी जब्त कर लिया गया और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि आज कुल दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा गया तथा दोनों को मिलकर एक लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक के द्वारा भुगतान किए जाने पर ही छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर भी तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।