बिहार चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त पक्की! बीजेपी-जदयू मिलकर बना सकती हैं फिर सरकार
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। मिल रही ताज़ा जानकारी के अनुसार एनडीए स्पष्ट बढ़त बनाती दिख रही है। बीजेपी 76 सीटों पर और जेडीयू 63 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे संकेत साफ हैं कि एक बार फिर एनडीए के हाथ में सत्ता की चाबी आ सकती है। सीटों की यह बढ़त बताती है कि जनता ने इस बार बिखरे हुए जनादेश के बजाय स्थिर सरकार की दिशा में वोट किया है।
महागठबंधन पिछड़ता दिखा, कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका
रुझानों में उतार-चढ़ाव
रुझानों में समय के साथ हल्का परिवर्तन भी देखने को मिला। एक दौर में बीजेपी 68 सीटों पर और जदयू 71 सीटों पर आगे चल रही थी, जिससे यह साफ हो गया कि बिहार में बिना जदयू के बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकती। दोनों दलों के बीच सीटों का यह समीकरण आने वाली सरकार की संरचना पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। एनडीए के भीतर शक्ति-संतुलन भी इसी आंकड़े से तय होगा।
अन्य दलों की स्थिति
राजनीतिक मुकाबले में छोटे दल भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते दिख रहे हैं। लेफ्ट दो सीटों पर और वीआईपी एक सीट पर आगे चल रही है। भले ही ये आंकड़े बड़े आंकड़ों जितने प्रभावशाली न हों, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इन दलों का प्रभाव लोकल स्तर पर निर्णायक साबित हो सकता है।
लगातार अपडेट जारी, मतगणना के हर पल पर नजर
चुनाव आयोग से लगातार रुझान अपडेट हो रहे हैं और स्थिति हर मिनट बदल रही है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हर बदलाव की सही और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, राजनीतिक तस्वीर और स्पष्ट होती जाएगी। शुरूआती आंकड़ों के आधार पर यह चुनाव बेहद रोमांचक और निर्णायक मोड़ पर खड़ा नजर आ रहा है।
